SA vs AUS - दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराया, क्विंटन डी कॉक की धुआंधार पारी

दक्षिण अफ्रीका की शानदार वापसी
दक्षिण अफ्रीका की शानदार वापसी

पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले गए दूसरे टी20 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 146/6 का स्कोर ही बना सकी। क्विंटन डी कॉक को 47 गेंदों में 70 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और कप्तान क्विंटन डी कॉक ने रीज़ा हेंड्रिक्स (14) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। सातवें ओवर में हेंड्रिक्स और 11वें ओवर में 81 के स्कोर पर फाफ डू प्लेसी (15) आउट हो गए, लेकिन डी कॉक ने एक छोर संभाले रखा और अपना छठा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। उन्होंने रसी वैन डर डुसेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 13 ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया।

डी कॉक ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्का लगाया। उनके आउट होने के बाद वैन डर डुसेन ने डेविड मिलर के साथ चौथे विकेट के लिए 26 रन जोड़े। उन्होंने 26 गेंदों में 37 रनों की तेज़ पारी खेली। मिलर 11 एवं पीट वैन बिलजोन 7 रन बनाकर नाबाद रहे और दक्षिण अफ्रीका ने 158 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्डसन ने दो और पैट कमिंस एवं एडम ज़म्पा ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें - महिला टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया

लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा और 48 के स्कोर पर कप्तान आरोन फिंच (14) आउट हुए। डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ (29) के साथ 50 रन जोड़े और उनके आउट होने के बाद टीम को 13वें ओवर में 100 के पार पहुंचाने के अलावा अपना 16वां अर्धशतक भी पूरा किया। आखिरी पांच ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 43 रनों की जरूरत थी और उनके आठ विकेट बचे थे, लेकिन 16वें ओवर में

एलेक्स कैरी (14) के आउट होने के बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 146 रन ही बन सके। वॉर्नर ने 56 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीडी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा कगिसो रबाडा, एनरिक नार्टजे एवं ड्वेन प्रिटोरियस ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका - 158/4 (क्विंटन डी कॉक 70, केन रिचर्डसन 2/21)

ऑस्ट्रेलिया - 146/6 (डेविड वॉर्नर 67, लुंगी एनगीडी 3/41)

Quick Links