बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 15 साल पुराना रिकॉर्ड, जबरदस्त पारी से बनाया इतिहास

New Zealand v Bangladesh - Men
New Zealand v Bangladesh - Men's ODI Game 2

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) ने 169 रनों की जबरदस्त पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। सौम्य सरकार अब उपमहाद्वीप की तरफ से न्यूजीलैंड में जाकर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था लेकिन अब सौम्य सरकार ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सौम्य सरकार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 151 गेंद पर 22 चौके और 2 छक्के की मदद से 169 रनों की जबरदस्त पारी खेली और टीम को 291 के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि इसके बावजूद बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा।

सचिन तेंदुलकर से खास मामले में आगे निकले सौम्य सरकार

बांग्लादेश की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन सौम्य सरकार ने अपनी मैराथन पारी से बड़ा रिकॉर्ड जरूर बना दिया। बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज का घर से बाहर ये सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। इसके अलावा उपमहाद्वीप के किसी भी प्लेयर का न्यूजीलैंड में ये सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम ये रिकॉर्ड था। उन्होंने 2009 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ 163 रनों की नाबाद पारी खेली थी लेकिन अब सौम्य सरकार उनसे आगे निकल गए हैं। वहीं बांग्लादेश का न्यूजीलैंड में ये हाईएस्ट स्कोर भी है।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने नेल्सन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने सौम्य सरकार के जबरदस्त शतक की बदौलत 49.5 ओवरों में 291 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने इस टार्गेट को 46.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के बावजूद सौम्य सरकार को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, क्योंकि उन्होंने 169 रनों की पारी खेली।

Quick Links