BAN vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से बांग्लादेश का दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर, अहम वजह आई सामने 

तमीम इक़बाल पीठ दर्द की समस्या से गुजर रहे हैं
तमीम इक़बाल पीठ दर्द की समस्या से गुजर रहे हैं

अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले (BAN vs AFG) से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। अनुभवी ओपनर बल्लेबाज तमीम इक़बाल (Tamim Iqbal) मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ का बल्लेबाज पीठ दर्द से उबर नहीं पाया, इसी वजह से अब मुकाबले में नहीं नजर आएंगे।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले ही तमीम के खेलने पर संदेह था लेकिन हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघा ने मैच से पहले की शाम तक इंतजार की बात कही थी।

बांग्लादेश टीम के फिजियो मुजादेद अल्फा सैनी ने मंगलवार को दिए बयान में कहा,

तमीम को पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है जिससे वह समय-समय पर परेशान रहते हैं। हमारे उपचार और प्रक्रियाओं ने दर्द को कम करने और उनकी कार्यात्मक क्षमता में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित किया, लेकिन दुर्भाग्य से, उनकी स्थिति में टेस्ट मैच खेलने के लिए पर्याप्त सुधार नहीं हुआ है। उन्हें ट्रेनिंग में बल्लेबाजी और फील्डिंग करते समय अकड़न और दर्द महसूस हुआ है और वह पांच दिन तक खेलने के लिए जरूरी शारीरिक तैयारी पूरी नहीं कर पाए हैं।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मुकाबले से कप्तान शाकिब अल हसन पहले ही बाहर हो चुके थे और अब तमीम का न होने टीम के लिए जरूर बड़ा झटका है। हालाँकि, बांग्लादेश उम्मीद करेगा कि वो अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए अफगानिस्तान को हराने में कामयाब रहेगा।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल आबेदीन ने जानकारी दी कि टेस्ट मुकाबले के लिए तमीम इक़बाल की रिप्लेसमेंट के रूप में किसी भी खिलाड़ी का चयन नहीं किया जायेगा। ऐसे में बांग्लादेश एक नई ओपनिंग जोड़ी के रूप में उतर सकता है। उनके पास महमूदुल हसन जाकिर हसन का विकल्प होगा, जो कि लाल गेंद के फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए बांग्लादेश का अपडेटेड टेस्ट स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत होसैन, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शहादत होसैन, मुशफिक हसन।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment