T20 World Cup 2022 की तैयारी के लिए बांग्लादेश की खास योजना 

England v Bangladesh - ICC Men
तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम इस कैंप के जरिये बांग्‍लादेश टीम का संयोजन बनाएंगे

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अपनी राष्‍ट्रीय टीम के लिए दुबई या ओमान में चार दिवसीय शिविर आयोजित कराने की योजना बना रहा है। बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) की टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2022) की तैयारी के लिहाज से इस कैंप के आयोजन की योजना बनाई जा रही है।

यह शिविर आयोजित होगा ताकि तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम खिलाड़‍ियों पर ध्‍यान दे सकें और टी20 के लिए संयोजन की योजना बनाएं।

12 सितंबर से ढाका में तीन दिवसीय शिविर शुरू हुआ था, लेकिन बारिश के कारण खिलाड़‍ियों को मैदान पर अभ्‍यास का मौका नहीं मिल सका। इसके चलते उन्‍हें इंडोर सत्र और ट्रेनिंग करनी पड़ी।

आगामी दिनों में भी लगातार बारिश की संभावना है तो बीसीबी ने शिविर आयोजित कराने का दूसरा विकल्‍प सोचा है और श्रीराम मैच परिदृश्‍य बनाकर परखना चाहते हैं कि खिलाड़ी किस तरह विभिन्‍न परिस्थितियों में प्रतिक्रिया देंगे।

बीसीबी अध्‍यक्ष नजमुल हसन ने कहा, 'हमने तीन दिवसीय शिविर की योजना बनाई थी और बारिश के कारण यह हो नहीं पाया। इसके जल्‍द आयोजन की संभावना भी नजर नहीं आ रही है। हमने बैठकर मौजूदा परिदृश्‍य पर बातचीत की और दूसरा विकल्‍प खोजने की कोशिश कर रहे हैं। हम देखेंगे कि किसी अन्‍य स्‍थान पर अभ्‍यास के लिए जा सकते हैं क्‍या।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'वो कहीं और तीन-चार दिन खेलना चाहते हैं क्‍योंकि हमें टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेना है और इससे पहले ट्राई सीरीज खेलनी है। न्‍यूजीलैंड में हमारे पास कैंप आयोजित करने का समय नहीं है क्‍योंकि हम वहां 2 अक्‍टूबर को पहुंचेंगे और लंबी यात्रा के बाद खिलाड़‍ियों को आराम देना जरूरी है। हम 4 या 5 अक्‍टूबर को अभ्‍यास करेंगे जबकि 6 को वैकल्पिक अभ्‍यास सत्र होगा। इसलिए हमारी कोशिश पहले शिविर आयोजित करने की है ताकि बेहतर हो।'

नजमुल ने कहा, 'हमारे तकनीकी सलाहकार कई खिलाड़‍ियों को नहीं जानते क्‍योंकि उन्‍होंने इनको खेलते नहीं देखा है। शायद अभ्‍यास सत्र से उन्‍हें संयोजन पता करने में मदद मिले, लेकिन यहां वो ऐसा नहीं कर सके। इसलिए हमने आज बातचीत करके फैसला लिया है कि कहीं और अभ्‍यास करना होगा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now