बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket board) ने बुधवार को घोषणा की है कि बंगबंधु बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) टी20 2022 की शुरूआत 21 जनवरी से होगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीबी ने छह टीमों का निर्धारण किया है। यह छह टीमें हैं- बरीशल (फॉर्चून शूज लिमिटेड), चट्टोग्राम (डेल्टा स्पोर्ट्स लिमिटेड अख्तर ग्रुप), कमिला (कमिला लेजेंड्स लिमिटेड), ढाका (रुपा फेब्रिक्स लिमिटेड और मार्न स्टील लिमिटेड (कंसोरटियम), खुलना (माइंड ट्री लिमिटेड), सिलहेट (प्रगति ग्रीन ऑटो राइस मिल्स लिमिटेड)।
ढाका, चट्टोग्राम और सिलहेट आयोजक होंगे, जहां छह टीमों के बीच कुल 36 मुकाबले खेले जाएंगे। यह डबल राउंड रॉबिन लीग प्रारूप के आधार पर खेले जाएंगे, जिसमें तीन प्लेऑफ और एक फाइनल होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 18 फरवरी को खेला जाएगा।
बीपीएल 2022 का प्लेयर ड्राफ्ट 27 दिसंबर को ढाका में रेडिसन ब्ल्यू वॉटर गार्डन में होगा। प्रत्येक टीम को प्लेइंग 11 में तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति होगी। एक टीम केवल एक स्थानीय खिलाड़ी को किसी श्रेणी से ले सकती है। यह करार वो प्लेयर ड्राफ्ट से पहले कर सकती है।
एक टीम कम से कम 10 या ज्यादा से ज्यादा 14 स्थानीय खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है। एक सीधे करार के अलावा सभी अन्य स्थानीय खिलाड़ियों को प्लेयर ड्राफ्ट से लेना पड़ेगा।
खिलाड़ियों के ब्रेक का ध्यान रखेंगे
प्रत्येक टीम के लिए पंजीकृत बांग्लादेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान किसी भी समय 14 से ज्यादा नहीं हो सकते हैं। चैंपियन टीम को बीडीटी 1 करोड़ जबकि रनर्स-अप को 50 लाख बीडीटी (बांग्लादेशी टका) मिलेंगे।
बीपीएल गर्वनिंग काउंसिल सदस्य सचिव इस्माइल हैदर मलिक ने बुधवार को कहा कि वह फ्रेंचाइजी से बात करेंगे ताकि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की पूर्ति हो अगर वो एक या दो मैच नहीं खेलें क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के बाद उन्हें कुछ ब्रेक की जरूरत होगी।
हैदर ने कहा, 'हम फ्रेंचाइजी से बात करेंगे ताकि अगर कुछ मैचों में खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया तो भरपाई हो और मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई परेशानी होगी।' इस बीच बीपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट से पहले ओपनिंग कांसर्ट आयोजित करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।