पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश ने नुरुल हसन को किया शामिल 

मैदान से बाहर जाते हुए यासिर अली
मैदान से बाहर जाते हुए यासिर अली

बांग्लादेश ने नुरुल हसन सोहन को चोटिल यासिर अली की जगह चट्टोग्राम टेस्ट (BAN vs PAK) में शेष खेल के लिए कनकशन रिपलेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया है। बांग्लादेश की दूसरी पारी के 30वें ओवर के दौरान 72 गेंदों में 36 रन बनाकर बल्लेबाजी रहे यासिर अली के हेलमेट पर शाहीन अफरीदी की गेंद लगी। यासिर बाउंसर डक करने के प्रयास में झुके लेकिन गेंद उम्मीद के मुताबिक बाउंस नहीं हुयी और सीधे उनके हेलमेट पर लगी।

ड्रिंक से पहले सिर्फ सात गेंदें शेष थीं, इस वजह से उस समय कोई कनकशन टेस्ट नहीं किया गया था, लेकिन बाद में यासिर अली ने अच्छा ना महसूस करने की सूचना दी और इसके बाद टीम प्रबंधन ने टेस्ट लिया। यासिर को देखने के लिए फिजियो बाहर आए, कुछ ओवर बाद, यासिर, मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद लिटन दास के साथ बल्लेबाजी करने के लिए मेहदी हसन मिराज बाहर आए। इसके बाद, यह पता चला कि नुरुल हसन को 25 वर्षीय यासिर की रिप्लेसमेटन के तौर पर चुना गया है।

क्रिकबज की खबर के मुताबिक बांग्लादेश के चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा,

हमने यासिर अली के कनकशन सब के रूप में नुरुल हसन को चुना है।
हम अब उस पर नजर बनाए हुए हैं और हमने कनकशन टेस्ट लिया था क्योंकि उसने हमें सूचित किया था कि वह ठीक महसूस नहीं कर रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने कुल 159 रन की बढ़त ले ली है और लंच तक टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन था। क्रीज पर लिटन दास 32 रन तथा नुरुल हसन बिना खाता खोले मौजूद थे।

Quick Links