BAN vs SA: वर्तमान में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला चट्टोग्राम में हो रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। मुकाबले के दूसरे दिन एक ऐसा वकाया सामने आया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। दरअसल, बांग्लादेश की पारी की जब शुरुआत हुई, तो उस समय स्कोरबोर्ड पर 1 गेंद पर 10 रन नजर आए।
दक्षिण अफ्रीका की गलती से बांग्लादेश को मिले 5 रन
दरअसल, बांग्लादेश को अपनी पारी की शुरुआत में ही पांच रन का फायदा हुआ। एस मुथुस्वामी के पिच पर दौड़ने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के ऊपर पेनेल्टी लगी और मेजबान टीम के खाते में पांच रन जुड़ गए। मुथुस्वामी ने मुकाबले में नाबाद 68 रन बनाए। हालांकि, अपनी इस पारी के दौरान वह पिच पर दौड़ते हुए पकड़े गए और इसका खामियाजा प्रोटियाज टीम को भुगतना पड़ा।
वहीं, बांग्लादेश टीम की पारी का पहला ओवर कागिसो रबाडा ने किया। पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया था, लेकिन उन्होंने दूसरी गेंद नो बॉल फेंकी, जिस पर बाई के रूप में चार रन भी आए थे। इस तरह बांग्लादेश का स्कोर एक गेंद पर 10 रन हो गया।
आप भी देखें वीडियो:
इस मुकाबले की बात करें, तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो कि उसके लिए सही साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 575/6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। प्रोटियाज टीम की ओर से टोनी जे डोर्जी ने 177 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स (106) के बल्ले से भी शतकीय पारी निकली।
जवाबी पारी में बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 9 ओवर खेले और इस दौरान 4 विकेट खोकर 68 रन बनाए। मोमिनुल हक (6) और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (4) क्रीज पर डटे हुए हैं। सीरीज के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी थी और उम्मीद है कि वो आसानी से दूसरे टेस्ट को भी जीत लेगी।