पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा कर दी गई है। तमीम इकबाल और रूबेल होसैन वापस टीम में लौट आए हैं। बीस वर्षीय युवा खिलाड़ी हसन महमूद को भी पहली बार टीम का हिस्सा बनाया गया है। बांग्लादेश की टीम इस सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। श्रीलंका के बाद यह दूसरी टीम होगी जो वहां कई साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगी।
पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद से तमीम इक़बाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई मैच नहीं खेला है। खराब फॉर्म ने उन्हें कुछ समय क्रिकेट से ब्रेक लेने पर मजबूर कर दिया। भारत के खिलाफ दिसम्बर में भी वे चोट के कारण वापसी नहीं कर पाए थे। रूबेल भी काफी समय बाद टीम के साथ जुड़े हैं, उन्होंने अंतिम बार पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में मुकाबला खेला था।
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ मैच हारने का कारण बताया
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यह सीरीज लाहौर में खेली जाएगी। पहला मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 25 और 27 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखना काफी दिलचस्प रहेगा।
बांग्लादेश की टीम
महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इक़बाल, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, नजमुल होसैन, लिटन दास, मोहम्मद मिथुन, अफीफ होसैन, मेहदी हसन, अमिनुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, शफ़िउल इस्लाम, अल अमिन होसैन, रूबेल होसैन, हसन महमूद।