IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने दूसरे वनडे में हार का कारण बताया

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

भारत के खिलाफ राजकोट वनडे में हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने प्रतिक्रिया दी है। स्मिथ ने हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि नियमित अन्तराल पर विकेट गिरने की वजह से हमें पराजय का सामना करना पड़ा। अगर ऐसा नहीं होता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। उन्होंने कहा कि तेजी से रन बनाने वाला बल्लेबाज नहीं बचने के कारण हमें पराजित होना पड़ा।

स्मिथ ने कहा कि मैच में हमारी बल्लेबाजी के दौरान 30 से 40 ओवर के बीच हमने तीन विकेट नियमित अन्तराल पर गंवा दिए। इसके बाद तेजी से रन बनाने वाला कोई बल्लेबाज नहीं बचा था। अगर कोई बल्लेबाज टिकने वाला होता, जो तेज रन भी बनाता तो हम मैच में जीत सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ समय तक हम छह की रन गति से आगे बढ़ रहे थे लेकिन विकेट गिरने के बाद खेल बदल गया।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की हार के 3 कारण

गौरतलब है कि भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद नई गेंद से कंगारू गेंदबाज प्रभावी नहीं रहे। भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट की साझेदारी से बड़े स्कोर की नींव रख दी थी और टीम ने कुल 340 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए राह मुश्किल कर दी। कंगारू टीम 304 रन बनाकर आउट हो गए और भारत ने मैच जीत लिया। हालांकि स्टीव स्मिथ ने इस दौरान 98 रन की पारी खेली लेकिन यह बेकार गई।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma