टी20 त्रिकोणीय सीरीज: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया, शाकिब हल हसन ने रचा इतिहास 

Enter caption
Enter caption

बांग्लादेश में चल रही टी20 त्रिकोणीय सीरीज के छठे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138-7 का स्कोर बनाया, जिसे बांग्लादेश की टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शाकिब अल हसन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (एक विकेट और 70* रन) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अफगानिस्तान को उनके सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (27 गेंद 29) ने हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई (35 गेंद में 47 रन) ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 75 रन जोड़ते हुए बेहतरीन शुरुआत दिलाई। हालांकि यहां से बांग्लादेश टीम ने जबरदस्त वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे दबाव अफगानिस्तान के ऊपर आ गया। वो इससे संभल ही नहीं पाए और बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे। अंत में शफीक की नाबाद पारी की बदौलत अफगानिस्तान का स्कोर 20 ओवर के बाद 138-7 तक पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए आतिफ होसैन ने सबसे ज्यादा 2, तो शाकिब अल हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, शफिउल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया।

139 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी बेहद खराब रही और उन्होंने 12 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने मिलकर पारी को संभाला और 58 रनों की साझेदारी की, लेकिन 70 के स्कोर पर रहीम 26 रन बनाकर आउट हो गए। अफगानिस्तान की टीम ने यहां से वापसी की और लगातार विकेट चटकाते हुए बांग्लादेश का स्कोर एक समय 104-6 कर दिया। हालांकि शाकिब अल हसन (45 गेंदों में 70 रन*) ने नाबाद रहते हुए एक छोर संभाले रखा और उन्हें मोसेद्देक होसैन (12 गेंदों में 19 रन*) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने नाबाद रहते हुए एक ओवर श्रेष रहते टीम को जीत दिलाई। अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।

बांग्लादेश ने 2014 के बाद पहली बार अफगानिस्तान को टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में शिकस्त दी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टी20 में 350 विकेट लेने वाले चौथे और बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बने हैं। दोनों टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर:

अफगानिस्तान: 138-7

बांग्लादेश: 139-6

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता