बांग्लादेश के गेंदबाज ने T20 World Cup में सबसे ज्यादा डॉट बॉल का बनाया रिकॉर्ड, 4 ओवर में सिर्फ 3 गेंद पर दिया रन 

बांग्लादेश के गेंदबाज ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया
बांग्लादेश के गेंदबाज ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया

Tanzim Hasan Sakib Most Dot Balls Record : बांग्लादेश के युवा गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में अपने चार ओवरों के स्पेल में 2 मेडन डालते हुए सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके साथ ही तंजीम हसन शाकिब टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कई दिग्गज गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है।

नेपाल की टीम जब 107 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी तो तंजीम हसन उनके ऊपर कहर बनकर टूट पड़े। उनकी गेंदों के आगे नेपाल का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा था। वो हर किसी को चकमा दे रहे थे। तंजीम के करियर का ये अब तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्हें इसी वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तंजीम हसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अब तंजीम हसन टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 24 गेंद डाली और इसमें से मात्र 3 ही गेंद पर रन दिया। ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अगर इस मामले में टॉप-4 गेंदबाजों की बात की जाए तो सारे रिकॉर्ड इसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बने हैं। दक्षिण अफ्रीका के ओटनिल बार्तमैन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 20 डॉट गेंदें डाली थीं। वहीं तीसरे पायदान पर ट्रेंट बोल्ट हैं, जिन्होंने युगांडा के खिलाफ 20 डॉट बॉल गेंद की थी। इसके बाद लोकी फर्ग्युसन का नंबर आता है। उन्होंने भी 20 डॉट बॉल गेंद डाली थी। पांचवें नंबर पर श्रीलंका के अजंता मेंडिस हैं। उन्होंने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 डॉट बॉल गेंद की थी।

आपको बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। टीम की बल्लेबाजी तो कमाल नहीं कर पाई लेकिन गेंदबाजों ने टीम को एकतरफा जीत दिला दी। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि जवाब में नेपाल को उन्होंने 19.2 ओवर में सिर्फ 85 रन ही बनाने दिए

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications