BAN vs NEP मैच में हुआ बवाल, बांग्लादेश के गेंदबाज ने नेपाल के कप्तान को दिया धक्का, Watch Video

बांग्लादेश-नेपाल मैच के दौरान देखने को मिली गहमागहमी
बांग्लादेश-नेपाल मैच के दौरान देखने को मिली गहमागहमी

Rohit Paudel and Tanzim Hasan Sakib Argument : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 37वां मुकाबला नेपाल और बांग्लादेश के बीच किंग्सटाउन में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने काफी आसानी से नेपाल को हरा दिया। वहीं इस मैच के दौरान काफी गहमागहमी भी देखने को मिली। नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल का बांग्लादेश के युवा गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब के साथ विवाद हो गया। तंजीम ने नेपाल के कप्तान को धक्का दे दिया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

तंजीम हसन ने नेपाल के खिलाफ मैच में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 2 मेडन डालते हुए सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए। ये उनके करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्हें इसी वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि इस दौरान वो अपना आपा खो बैठे और नेपाल के कप्तान के साथ उलझ पड़े।

तंजीम हसन और रोहित पौडेल के बीच हुई कहासुनी

तंजीम हसन ने बांग्लादेश के लिए पारी का तीसरा ओवर डाला और जैसे ही उन्होंने अपना ओवर पूरा किया उनके और रोहित पौडेल के बीच कहासुनी हो गई। दोनों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ और उसके बाद तंजीम ने रोहित पौडेल के पास आकर उन्हें हल्का सा धक्का दिया। हालांकि बांग्लादेश के खिलाड़ियों और अंपायर ने आकर बीच-बचाव कर लिया और मामले को वहीं पर शांत करा दिया।

आपको बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। टीम की बल्लेबाजी तो कमाल नहीं कर पाई लेकिन गेंदबाजों ने टीम को एकतरफा जीत दिला दी। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि जवाब में नेपाल को उन्होंने 19.2 ओवर में सिर्फ 85 रन ही बनाने दिए और अगले राउंड में जगह बना ली। बांग्लादेश ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बांग्लादेश अब सुपर-8 में भारत के ग्रुप में शामिल हो गई। यहां पर उनका सामना ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और भारतीय टीम से होगा। अगर बांग्लादेश ने इन टीमों को हराया तो फिर वो सेमीफाइनल में जा सकते हैं। सुपर-8 से पहले बल्लेबाजी जरुर बांग्लादेश के लिए एक चिंता का विषय रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now