Bangladesh Squad Announced Afghanistan ODI Series : अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है। तमाम कयासों के बीच नजमुल हुसैन शंटो को कप्तान के तौर पर बरकरार रखा गया है। इससे पहले खबरें आई थीं कि नजमुल हुसैन शंटो कप्तानी छोड़ देंगे लेकिन उन्हें वनडे के लिए बरकरार रखा गया है। हालांकि इस बात की संभावना है कि नजमुल हुसैन शंटो तीनों फॉर्मेट में शायद कप्तानी ना करें। ऐसी स्थिति में मेहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। मिराज को अफगानिस्तान सीरीज के लिए उप कप्तान भी बनाया गया है।
नजमुल हुसैन शंटो करेंगे टीम की कप्तानी
कप्तानी को लेकर नजमुल हुसैन शंटो और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट फारूख अहमद के बीच बातचीत हुई। इसके बाद उन्हें कप्तान के तौर पर बरकरार रखा गया है। इस दौरान शंटो ने बताया कि वो तीनों फॉर्मेट में कप्तानी नहीं करना चाहते हैं। अभी उन्हें वनडे सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि जब टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी तब किसे कप्तान बनाया जाएगा। वेस्टइंडीज टूर पर बांग्लादेश को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर नसुम अहमद का चयन किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज जाकिर ने पिछले साल मात्र एक वनडे मैच खेला था। जबकि उन्होंने अपने करियर में मात्र 12 ही टेस्ट मैच खेले हैं। नसुम की अगर बात करें तो उन्होंने भारत में हुए वर्ल्ड कप के दौरान अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। अनामुल हक, तैजुल इस्लाम और हसन महमूद को टीम में जगह नहीं मिली है। महमूद कंधे की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उन्हें नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान यह इंजरी हुई थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
सौम्य सरकार, तंजीद हसन, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, महमदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदय, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम और नाहिद राना।