बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

बांग्लादेश टीम
बांग्लादेश टीम

Ad

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान कर दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के सलेक्टर्स ने इस टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी मशरफे को नहीं चुनकर चौंकाया है। हालांकि यह 24 सदस्यीय प्रिलिमनरी टीम है जिससे मशरफे मोर्तजा को बाहर रखा गया है। इसका मतलब यह है कि मुख्य टीम में भी उन्हें शायद जगह नहीं मिलेगी।

मोर्तजा ने अपनी फिटनेस साबित करते हुए हाल ही में समाप्त हुए बंगबंधु टी20 टूर्नामेंट में शानदार कौशल दिखाया था। मोर्तजा ने यह दर्शाया कि अभी उनमें क्रिकेट बाकी है। उन्होंने इस दौरान पांच विकेट हासिल किये थे। मोर्तजा को लेकर टीम चयन से पहले ही कई बातें उठ रही थी और चयन के बाद देखा गया कि उनका नाम नहीं है। वनडे के अलावा टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी प्रिलिमनरी टीम का ऐलान किया गया है।

बांग्लादेश की टीम

वनडे- तमीम इकबाल खान, तस्कीन अहमद, शाकिब अल हसन, मोहम्मद अल अमीन हुसैन, नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, मुशफिकुर रहीम, हसन महमूद, एमडी मिथुन, सैफ उद्दीन, लिटन कुमेर दास, मुस्तफिजुर रहमान, महमुदुल्ला, मेहदी हसन मिराज, आफिफ हुसैन ध्रूबो, तईजुल इस्लाम, मुसद्देक हुसैन सैकत, नासुम अहमद, सौम्या सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन, नईम शेख, रूबेल हुसैन।

टेस्ट- मोमिनुल हक़ शोराब, तस्कीन अहमद, तमीम इकबाल खान, सैयद खालिद अहमद, शाकिब अल हसन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन शान्तो, मुस्तफिजुर रहमान, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद मिथुन, तईजुल इस्लाम, लिटन दास, काजी नुरुल हसन, यासिर अली चौधरी, शदमान इस्लाम, मोहम्मद सैफ हसन, नईम हसन, अबू जायद चौधरी राही, इबादत हुसैन चौधरी।

मशरफे मोर्तजा
मशरफे मोर्तजा

बांग्लादेश के लिए सबसे अच्छी खबर यह रही कि शाकिब अल हसन अपना बैन पूरा होने के बाद टीम में लौट आए हैं। उन्हें दोनों टीमों में शामिल किया गया है। बांग्लादेश ने 2023 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए मोर्तजा को बाहर कर दिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications