दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित कर दी गई है। यह सीरीज 28 सितम्बर से शुरू होगी। रूबेल होसैन और महमुदुल्लाह की वापसी हुई है। चयनकर्ताओं ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए टीम में शामिल 15 सदस्यों का नाम बताया।

तेज गेंदबाज शुभासिस रॉय को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। बाहर होने वाले खिलाड़ियों में नासिर होसैन का नाम प्रमुख रहा, जिन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें तेज गेंदबाजों को अधिक तवज्जो देने की वजह से टीम में जगह नहीं मिली। पहला मैच पोटचेस्ट्रूम और दूसरा टेस्ट ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा।

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी इस टीम में नहीं हैं। उन्होंने टीम घोषित होने के एक दिन पहले ही टेस्ट मैचों से 6 महीने के लिए आराम देने की गुजारिश बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से की थी जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें टीम में नहीं चुना गया है।

शाकिब अल हसन के बारे में बात करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ऑपरेशन चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे लेकिन चाहें, तो दूसरे टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। वे टीम के साथ नहीं जाएंगे लेकिन अपने निर्णय के बारे में हमें बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह ऑलराउंडर चाहे तब टीम स जुड़ सकता है।

गौरतलब है कि टीम घोषित होने से कुछ दिन पहले यह ख़बरें भी आई थी कि बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट दौरे के लिए तेज गेंदबाजों पर भरोसा करेगी। दक्षिण अफ्रीका में परिस्थितियां भी तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती है ऐसे में स्पिनरों के स्थान पर एक तेज गेंदबाज अधिक ले जाना अच्छा निर्णय कहा जा सकता है।

बांग्लादेश की टीम

मुशफिकुर रहीम (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, सब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह रियाद, लिटन दास, मेहदी हसन,तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल होसैन, शफ़िउल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शुभासिस रॉय, मोनिमुल हक़।