वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 नवंबर से चटगांव में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की 13 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। मेजबान टीम में दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टीम में वापसी हुई है, जोकि चोटिल होने के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।
शाकिब अल हसन की चोट में एशिया कप के दौरान इजाफा हुआ था, जिसके कारण उन्हें बीच टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा था। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और अब एक बार फिर वो टीम में वापसी कर रहे हैं, साथ ही में टीम की कप्तानी भी करेंगे। शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और अंत में वो सिर्फ सीरीज को 1-1 से बराबर ही करा पाए थे।
इसके अलावा टीम में सौम्य सरकार की भी वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2017 में खेला था। जिम्बाब्वे के खिलाफ चार पारियों में सिर्फ 47 रन ही बना पाए थे, उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टीम में 18 वर्षिय ऑफ स्पिनर नईम हसन को भी जगह दी गई है।
टीम के चयनकर्ता हबीबुल बशर ने टीम के चयन को लेकर कहा, "शाकिब अल हसन की टीम में वापसी से काफी प्रभाव बढ़ेगा और उनके आने से टीम का मनोबल भी बढ़ेगा। हमने अबू जायेद और शफिउल इस्लाम में हमारी रणनीति के तहत नहीं चुना। हमें उम्मीद है कि विंडीज के खिलाफ हमारे तेज़ गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनर्स अहम भूमिका निभाएंगे।"
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की 13 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, आरिफुल हक, मुस्ताफिजुर रहमान, महमुदुल्लाह, तैजुल इस्लाम, सयैद खालिद अहमद और नईम हसन।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें