T20 World Cup के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, जानिए किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मिली जगह

बांग्लादेश वुमेंस टीम का हुआ ऐलान (Photo Credit - @ICC)
बांग्लादेश वुमेंस टीम का हुआ ऐलान (Photo Credit - @ICC)

Bangladesh drop Rumana Ahmed for Women's T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में बांग्लादेश क्रिकेट ने बड़ा बदलाव किया है। टीम की अनुभवी ऑलराउंडर रूमाना अहमद को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जुलाई में एशिया कप में शामिल टीम में 5 बदलाव किए गए हैं। रूमाना की जगह पर टीम में अनकैप्ड बल्लेबाज ताज नेहर को मौका दिया गया है। इसके अलावा चुने गए खिलाडियों में शोभना मोस्टरी, शाति रानी, फहिमा खातून और दिशा विश्वास को जगह मिली है। बांग्लादेश टीम में दिशा विश्वास को बतौर ऑलराउंडर रखा गया है। 20 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जनवरी-फरवरी 2023 में अंडर 19 विश्व कप खेला था। पिछले साल हुए सीनियर टी20 विश्व कप में भी इनकी जगह बनी थी। हालांकि, अभी उनका बांग्लादेश के लिए पदार्पण करना बाकी है।

32 वर्षीय लेग स्पिनर फाहिमा ने अब तक 84 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2014 से कुल 5 टी20 वर्ल्ड कप खेला है। लेकिन उनके हालिया फॉर्म की बात करें, तो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर संघर्ष कर रहीं थी। इसी वजह से उनको टीम से बाहर कर दिया गया था। एशिया कप से बाहर होने के बाद फाहिमा ने महिला राष्ट्रिय लीग (NCL) में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए थे।

घरेलू मैदान पर 2 खिलाड़ियों का फॉर्म रहा है चिंता का विषय

बांग्लादेश टीम में बतौर ओपनर मौजूद रानी ने बीते साल 5 टी20 मैच खेले थे। इस दौरान 151.16 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाकर NCL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी थीं। वहीं, रूमाना की बात करें तो एनसीएल में तीन पारियों में कुल 55 रन ही बना सकी थीं। मध्यक्रम की बल्लेबाज मोस्टरी को भी भारत और ऑस्ट्रलिया के खिलाफ रन बनाने में दिक्क्त हो रही थी। कुल 5 पारियों में उनके बल्ले से महज 103 रन निकले। इसके बावजूद भी मुख्य चयनकर्ता सज्जाद अहमद ने नंबर 3 पर विकल्पों की कमी के कारण उनका चयन किया गया है।

आक्रामक बल्लेबाजी के कारण नेहर को दिया गया मौका - सज्जाद अहमद

सज्जाद ने कहा कि हमें उनसे अच्छी उम्मीद है। हालांकि उन्होंने उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं खेला है। हमारे पास नंबर 3 पर काफी सारे विकल्प हैं।

हमने इश्मा तंजीम को आजमाया, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसलिए हमें शोभना मोस्टरी को टीम में जगह देना पड़ा। उन्होंने कहा कि 87 टी20 मैचों के अनुभव के बावजूद रूमाना की जगह नेहर को टीम में शामिल किया गया, क्योंकि हाल में नेहर की बल्लेबाजी आक्रामक रही है। हमने एशिया कप में रूमाना को चुना था, लेकिन उनका प्रदर्शन लचर रहा। वह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो टी20 में अच्छी और तेज शुरुआत नहीं दे पाएंगी।

रूमाना के अलावा टी20 विश्व कप 2024 से चार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस लिस्ट में रुबिया हैदर, शोरीफा खातून, सबिकुन नाहर इश्मा तंजीम हैं। बांग्लादेश की टीम अपने टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ डबल हेडर से करेगी।

महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश टीम

निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोर्णा अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबेया खान, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारूफा अख्तर, जहांआरा आलम, दिलारा अख्तर, ताज नेहर, शाति रानी, दिशा विश्वास

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now