स्टार तेज गेंदबाज की बढ़ी मुश्किल, दोस्त ने मारपीट और धमकी देने का लगाया आरोप; पुलिस ने जांच की शुरू 

Bangladesh v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
तस्कीन अहमद बड़ी मुसीबत में फंसे

Taskin Ahmed in Legal Trouble: बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद एक बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल, तस्कीन पर उनके दोस्त ने मारने और धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर मीरपुर मॉडल थाने में तस्कीन के खिलाफ GD दर्ज करवाई गई है, जो कि FIR नहीं बल्कि प्रारंभिक शिकायत होती है।

Ad

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बीते रविवार की है। तेज गेंदबाज के जिस दोस्त ने ये शिकायत दर्ज करवाई है, उसका नाम सिफातुर रहमान सौरव है। सिफातुर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि तस्कीन ने उससे ढाका सोनी सिनेमा हॉल के सामने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

तस्कीन अहमद के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

वहीं, तस्कीन ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए ये सारे आरोप झूठे हैं। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट करके सभी से अपील की है कि इस अफवाह पर विश्वास ना करें। तस्कीन ने अपनी पोस्ट में लिखा,

"सभी से अनुरोध है कि अफवाहों पर विश्वास न करें। मैंने अपने बचपन के दोस्त पर हाथ उठाया, इस एक घटना को लेकर बहुत कुछ कहा जा रहा है। मेरी आपसे गुजारिश है कि जो सुना है, उस पर बिना सोचे समझे यकीन न करें और दूसरों को भी भ्रमित न करें। यह बात मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्त किसी के लिए भी सम्मानजनक नहीं है। जो हुआ, उस पर मेरे और मेरे दोस्त के बीच बातचीत हो चुकी है। बात इतनी बढ़ जानी नहीं चाहिए थी। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हकीकत कुछ और है। उम्मीद है कि सच के साथ इंसाफ होगा, क्योंकि सच कभी झूठ नहीं हो सकता।"
Ad

वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी इस मामले पर अपनी नजर बनाई हुई है। उनका कहना है कि पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि तस्कीन इसमें दोषी हैं या नहीं। अगर तस्कीन इस मामले में दोषी पाए जाते हैं, तो बोर्ड उनके खिलाफ एक्शन लेगा।

मालूम हो कि इन दिनों बीसीबी अगस्त में इंटरनेशनल प्लेयर्स के साथ मिलकर एक वर्कशॉप आयोजित करने की योजना बना रहा है। तस्कीन अहमद हाल ही पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें दो मैच खेले थे और 6 विकेट हासिल किए थे। मेजबान टीम ने इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications