Bangladesh T20I Squad For Series Against Pakistan: बांग्लादेश को श्रीलंका के दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद, तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज भी काफी खराब हुआ था। लग रहा था कि शायद इसमें भी मेहमान टीम को शर्मसार होना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बांग्लादेश ने पहले दूसरा मैच अपने नाम किया और फिर तीसरा मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया। पहली बार श्रीलंका में बांग्लादेश ने कोई टी20 सीरीज जीती। अब टीम को अपने घर पर सबसे छोटे फॉर्मेट में अगली सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है, जिसके लिए चयन समिति ने गुरुवार को स्क्वाड की घोषणा कर दी।बांग्लादेश की टीम में नहीं हुआ कोई बदलावश्रीलंका में टी20 सीरीज में ऐतिहासिक प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हीं खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाया है और स्क्वाड में कोई भी बदलाव नहीं किया है। नियमित कप्तान लिटन दास ही एक बार फिर कमान संभालते नजर आएंगे। वहीं बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम शानदार फॉर्म में है, जिसमें लिटन के साथ तंजीद हसन, तौहीद हृदोय और शमीम होसैन ने श्रीलंका के खिलाफ अहम रन बनाए। ऑफ स्पिनर महेदी हसन ने तीसरे टी20 मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और 11 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि रिशाद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान ने छह रन प्रति ओवर से भी कम की इकॉनमी रेट से सीरीज पूरी की।पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाडलिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीनबता दें कि सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम पहले ही ढाका पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश की टीम भी गुरुवार को श्रीलंका से वापस आ गई है। दोनों टीमों के बीच 20, 22 और 24 जुलाई को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टी20 सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ इस साल की शुरुआत में मई-जून में टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा था। ओवरऑल भी पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड मजबूत है, दोनों टीमों के बीच हुए 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 19 में उसने जीत हासिल की है।