SL vs BAN 3rd T20I: श्रीलंका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है। कोलंबो में खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में बांग्लादेश टीम ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। मैच में पहले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 132/7 का ही स्कोर बना पाई, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 16.3 ओवर में 133/2 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली। यह बांग्लादेश की श्रीलंका में पहली सीरीज जीत है।
महेदी हसन की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज हुए ढेर
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुसल परेरा भी खाता खोले बिना ही चलते बने। दिनेश चंडीमल 4 और कप्तान चरिथ असलंका 3 रन बनाकर आउट हो गए। पथुम निसांका ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 39 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर 11वें ओवर में 66 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में चलते बने। कामिन्दु मेंडिस ने 15 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। वहीं दासुन शनाका 25 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से महेदी हसन ने चार विकेट हासिल किए।
तंजीद हसन ने बांग्लादेश के लिए जीत की राह की आसान
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर परवेज होसैन खाता खोले बिना ही आउट हो गए। यहां से तंजीद हसन और कप्तान लिटन दास की जोड़ी ने मिलकर स्कोर को 74 तक पहुंचाया। लिटन ने 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। इसके बाद तंजीद को तौहीद हृदोय का साथ मिला और इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। तंजीद ने 47 गेंदों में एक चौके और छह छक्के की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं तौहीद भी 25 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका की तरफ से नुवान तुसारा और कामिन्दु मेंडिस ने एक-एक विकेट झटका।