Mahedi Hasan Breaks Harbhajan Singh Record: बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के दौरे (SL vs BAN) पर है। दोनों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है और अब टी20 मुकाबले हो रहे हैं। तीन मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और इसका श्रेय बांग्लादेशी स्पिनर महेदी हसन को जाता है, जिन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में कहर बरपाया और इस दौरान टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
आर प्रेमदासा स्टेडियम में मेहमान गेंदबाज के रूप में टी20 मैच में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग 11 से मेहदी हसन मिराज को ड्रॉप किया था और उनकी जगह महेदी हसन को शामिल किया था। महेदी ने भी अपने चयन को सही ठहराया और 4-1-11-4 के आंकड़े दर्ज किए। ये प्रेमदासा स्टेडियम में किसी भी मेहमान गेंदबाज के एक टी20 मैच में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। इससे पहले यह उपलब्धि हरभजन सिंह के नाम दर्ज थी। हरभजन ने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 4-2-12-4 के आंकड़े दर्ज किए थे। वहीं इस मैदान पर 2021 में भारत के खिलाफ 4-0-9-4 के आंकड़ों के साथ वानिंदु हसरंगा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया हुआ है।
बता दें कि महेदी हसन के आंकड़े न सिर्फ कोलंबो में किसी मेहमान स्पिनर द्वारा टी20 में बेस्ट आंकड़े हैं, बल्कि वह बांग्लादेश की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में सबसे अच्छे आंकड़े दर्ज करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
महेदी ने अपने स्पेल में पथुम निसांका, कुसल परेरा, दिनेश चंडीमल और कप्तान चरिथ असलंका को आउट किया। इन चार अहम बल्लेबाओं के विकेट के कारण श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा सी गई और 20 ओवर खेलने के बावजूद बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में बांग्लादेश अगर लक्ष्य हासिल कर लेता है तो फिर सीरीज अपने नाम कर लेगा। इससे पहले टेस्ट और वनडे सीरीज में बांग्लादेश को निराशा ही झेलनी पड़ी थी।