Bangladesh Squad For Pakistan Tour : पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया है। नजमुल हुसैन शंटो की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। इस टीम में शाकिब अल हसन, लिटन दास और तस्कीन अहमद समेत कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उन्हीं के घर में कड़ी चुनौती दे सकती है।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मुकाबला 21 अगस्त को रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से कराची में होगा। यह दोनों ही मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे और इसी वजह से सीरीज के मायने काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान की टेस्ट टीम बांग्लादेश से टक्कर लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बांग्लादेश की टीम में मुशफिकुर रहीम को भी शामिल किया गया है। वो टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक होंगे। इसके अलावा शाकिब अल हसन भी इस टूर के लिए उपलब्ध हैं। हाल ही में वो ग्लोबल टी20 कनाडा में खेलते हुए नजर आए थे। कुल मिलाकर पांच तेज गेंदबाजों का चयन टीम में किया गया है। इसकी वजह यह है कि तस्कीन अहमद केवल दूसरे टेस्ट मैच में ही खेलेंगे। उन्होंने पिछले साल जून से ही टेस्ट मैचों में गेंदबाजी नहीं की है और इसी वजह से वो बांग्लादेश ए टीम के लिए खेलेंगे ताकि अपनी लय हासिल कर सकें।
पाकिस्तान टूर के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन ज्वॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राना, शोरीफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद और सैय्यद खलीद अहमद।
पाकिस्तान के बाद भारत का दौरा करेगी बांग्लादेश
बांग्लादेश को पाकिस्तान टूर के बाद भारत का भी दौरा करना है। जो खिलाड़ी पाकिस्तान टूर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज के लिए भी सेलेक्ट किया जा सकता है। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।