बांग्लादेश के पास क्वारंटीन में छूट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने का मौका होगा। पहले इस मैच के बारे में चीजें तय नहीं की गई थी। हाल ही में समीक्षा के बाद तय हुआ है कि बांग्लादेश के पास अभ्यास मैच खेलने का मौका रहेगा।
मार्च 2021 में न्यूजीलैंड ट्रेवल करने के बाद बांग्लादेश को 14 दिन के लिए क्वारंगटीन में रहना पड़ा था। उस समय सफेद गेंद क्रिकेट खेलने के लिए बांग्लादेश की टीम गई थी। इस समय क्वारंटीन की अवधि में मेहमान टीम को छूट प्रदान की गई है। इस बार उन्हें महज एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन होना होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी का कहना है कि हमारे क्वारंटीन प्रोटोकॉल में छूट मिली है इसलिए हमें अपने दौरे पर अवसर मिला है।
आगे निजामुद्दीन चौधरी का कहना था कि कमरे में क्वारंटीन की अवधि तीन दिनों के लिए रखी गई है। इसके बाद अगले चार दिनों के लिए बाहर आने की अनुमति रहेगी। सात दिन बाद क्वारंटीन समाप्त हो जाएगा।
हालांकि बांग्लादेश की टीम दिसम्बर के अंत तक न्यूजीलैंड में होगी लेकिन दो टेस्ट मैचों की सीरीज जनवरी में होगी। फ़िलहाल टीम पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदानों पर खेलने में व्यस्त है। पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था। इधर न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आई है। पहले टी20 सीरीज में भी कीवी टीम खेली थी। अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू होगा और यह पूरा होने के बाद कीवी टीम वापस अपने देश लौट जाएगी।
बांग्लादेश की टीम के लिए तमीम इकबाल की चोट एक चिंता का विषय है। पिछले कुछ समय से वह मैदान से दूर हैं। देखना होगा कि न्यूजीलैंड दौरे तक वह फिट हो पाते हैं या नहीं।