बांग्लादेश की टीम नए साल की शुरुआत न्यूजीलैंड में करेगी। वहां उन्हें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाना है। टौरंगा में पहला मैच खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाना है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा सीमित ओवर प्रारूप में कोई भी सीरीज नहीं खेली जाएगी।
बांग्लादेश की टीम दिस्मबर के अंत तक न्यूजीलैंड जा सकती है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे सीजन के अंतर्गत यह सीरीज खेली जानी है। अगले साल बांग्लादेश की टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। शायद यही कारण होगा कि न्यूजीलैंड दौरे पर कार्यक्रम काफी छोटा रखा गया है।
बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम
पहला टेस्ट मैच- 1-5 जनवरी, बै ओवल (टौरंगा)
दूसरा टेस्ट मैच- 9-13 जनवरी, हैगले ओवल (क्राइस्टचर्च)
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे सीजन के अंतर्गत बांग्लादेश की टीम को कुल छह सीरीज खेलनी है। तीन घर में और तीन टेस्ट सीरीज उन्हें विदेश में खेलनी है। इन टेस्ट सीरीज में कुल 12 मुकाबले खेले जाने हैं। बांग्लादेश की टीम को घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत के खिलाफ 2-2 मैचों के हिसाब से कुल छह मुकाबले खेलने हैं।
विदेशी जमीन पर बांग्लादेश की टीम को न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलने हैं। ख़ास बात यह है कि बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के इस सीजन में 2 टेस्ट मैच से ज्यादा की सीरीज नहीं खेलेगी। इस तरह हर सीरीज के दो मैचों के हिसाब से उनको 12 टेस्ट मैच खेलने हैं।
सबसे पहले इसकी शुरुआत घरेलू जमीन पर पाकिस्तान के खिलाफ ही होनी है। पाकिस्तान की टीम वहां टी20 मैचों की सीरीज के अलावा दो टेस्ट मुकाबले भी खेलेगी। इसके बाद बांग्लादेश की टीम के टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होने हैं। घरेलू जमीन पर पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम का खेल देखने लायक रहेगा।