बांग्लादेश (Bangladesh) ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 4 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.1 ओवर में 215 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश ने सात गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट पर 219 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन ओपनर बल्लेबाज गुरबाज 7 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद इब्राहम जाद्रान और रहमत शाह ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन जाद्रान 19 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच रहमत भी 34 रन के निजी योग पर चलते बने। कप्तान शाहिदी अच्छी शुरुआत करने के बाद 28 रन बनाकर आउट हो गए। इन सबके बीच नजीबुल्लाह ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया। वह 67 रन बनाकर आउट हुए। लगातार गिरते विकेटों के कारण मेहमान टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाए और 5 गेंद शेष रहते 215 रन बनाकर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। तमीम इकबाल 8 और लिटन दास 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद भी विकेटों का यह सिलसिला जारी रहा। शाकिब अल हसन 10 और मुशफिकुर रहीम 3 रन बनाकर आउट हुए। 2 विकेट और गिरने से स्कोर 6 विकेट पर 45 रन हो गया। यहाँ से मेजबान टीम की हार दिख रही थी लेकिब चमत्कार भी यहीं से हुआ। अफीफ होसैन और मेहदी हसन ने क्रीज पर खड़े होकर धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को कोई और विकेट नहीं लेने दिया। दोनों टीम को जीत दिलाकर ले गए। अफीफ ने नाबाद 93 और मेहदी हसन ने नाबाद 81 रन बनाए। इस तरह बांग्लादेश ने 7 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट पर 219 रन बनाकर आउट मैच जीत लिया। अफगानिस्तान के लिए फज़लहक फारुखी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
अफगानिस्तान: 215/10
बांग्लादेश: 219/6