BAN vs AFG, एकमात्र टेस्ट: पहले दिन अफगानिस्तान का स्कोर 271/5, राशिद खान और रहमत शाह ने रचा इतिहास

रहमत शाह
रहमत शाह

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आज से चटगांव में एकमात्र टेस्ट मैच की शुरूआत हुई। खेल के पहले दिन अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं। रहमत शाह ने 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस तरह से वो अफगानिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। स्टंप्स के समय असगर अफगान 88 और अफसर जाजई 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले अफगानिस्तान के नवनियुक्त कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राशिद खान ने भी इस मैच से एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। वो टेस्ट क्रिकेट के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 20 साल और 350 दिन की उम्र में टेस्ट कप्तान बनने का गौरव हासिल किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के ततेंदा ताइबू के नाम था, जिन्होंने साल 2004 में 20 साल 258 दिन की उम्र में जिम्बाब्वे का टेस्ट क्रिकेट में नेतृत्व किया था।

Enter caption

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 19 रन के स्कोर पर ही इहसानुल्लाह जनत के रूप में पहला झटका लग गया। वो 9 रन बनाकर तैजुल इस्लाम का शिकार बने। इसके बाद 48 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरन 21 रन बनाकर आउट हुए। 77 रनों के स्कोर पर मेहमान टीम को तीसरा झटका भी लग गया। सिर्फ 14 रन बनाकर हशमतुल्लाह शाहिदी पवेलियन लौट गए। 3 विकेट जल्दी-जल्दी खोने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने वापसी की।

चौथे विकेट के लिए रहमत शाह और अनुभवी असगर अफगान ने 120 रनों की शानदार साझेदारी की। ये दोनों बल्लेबाज स्कोर को 197 तक ले गए। इसी स्कोर पर रहमत शाह 102 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए। हालांकि इसी स्कोर पर टीम ने अपना 5वां विकेट भी खो दिया। दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद नबी बिना खाता खोले बोल्ड हो गए। इसके बाद असगर अफगान और अफसर जाजई ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों के बीच अभी तक कुल 74 रनों की साझेदारी हो चुकी है। बांग्लादेश की तरफ से अभी तक तैजुल इस्लाम और नईम हसन 2-2 विकेट चटका चुके हैं।

संक्षिप्त स्कोर:

अफगानिस्तान: 271/5 (रहमत शाह 102, असगर अफगान 88*, नईम हसन 2/43)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications