मीरपुर में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले (BAN vs AFG) के दूसरे दिन बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 382 रन पर समाप्त हुई, जवाब में अफगानिस्तान टीम सिर्फ 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मेजबानों को 236 रनों की बड़ी बढ़त मिली। स्टंप्स तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 134/1 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 370 रनों की हो गई है। ज़ाकिर हसन और नजमुल होसैन शंटो अर्धशतक बनाकर जमे हुए थे।
पहले दिन के स्कोर 362/5 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश की पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और सिर्फ 20 रन जोड़कर शेष पांच बल्लेबाज ढेर हो गए। मुशफिकुर रहीम 47 और मेहदी हसन मिराज 48 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट खेल रहे निजात मसूद ने पांच विकेट चटकाए।
जवाबी पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और ओपनर इब्राहिम जादरान 6 रन बनाकर शोरीफुल इस्लाम का शिकार बने। दूसरे ओपनर अब्दुल मलिक को 17 के निजी स्कोर पर इबादत होसैन ने चलता किया। रहमत शाह भी 9 रन बनाकर चलते बने। इस तरह लंच के समय तक अफगानिस्तान का स्कोर 35/3 था।
लंच के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी भी आउट हो गए। उन्होंने 9 रन बनाये। नासिर जमाल और अफसर ज़ज़ाई ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 116 तक पहुँचाया। जमाल 35 और ज़ज़ाई 36 रन बनाकर आउट हुए। करीम जनत के बल्ले से 23 रन आये। चाय के बाद अफगानिस्तान की पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और 39 ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए इबादत होसैन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किये।
दूसरी पारी में बांग्लादेश को 18 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ओपनर महमूदुल हसन जॉय 17 रन बनाकर आमिर हमजा का शिकार बने। यहाँ से ज़ाकिर हसन और नजमुल होसेन शंटो ने शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को स्टंप्स तक कोई झटका नहीं लगने दिया। ज़ाकिर और नजमुल 54-54 रन बनाकर नाबाद हैं।