मीरपुर में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले (BAN vs AFG) में बांग्लादेश ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन के स्टंप्स तक 662 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 11 ओवर में 45/2 का स्कोर बना लिया था। इससे पहले आज बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 425/4 के स्कोर पर घोषित की और अपनी पहली पारी की 236 रनों की बढ़त की मदद से अफगानिस्तान के खिलाफ पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।
दूसरे दिन के स्कोर 134/1 से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश को ज़ाकिर हसन और नजमुल होसैन शंटो की जोड़ी ने 191 के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रन जोड़े। ज़ाकिर 71 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए और इस तरह एक अच्छी साझेदारी का अंत हुआ। नजमुल शतक जड़ने में कामयाब रहे और मोमिनुल हक़ के साथ मिलकर अपनी टीम को लंच के पहले तक कोई नुकसान नहीं होने दिया। लंच तक बांग्लादेश ने 48 ओवर में 255/2 का स्कोर बना लिया था। नजमुल 112 और मोमिनुल 43 रन बनाकर नाबाद थे।
लंच के बाद, बांग्लादेश को नजमुल के रूप में तीसरा झटका लगा और वह 124 रन बनाकर ज़ाहिर खान का शिकार बने। मुशफिकुर रहीम कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने। मोमिनुल और कप्तान लिटन दास ने दूसरे सत्र में अर्धशतकीय साझेदारी की और चाय तक अपनी टीम के स्कोर को 378/4 तक पहुँचाया। अंतिम सत्र में लिटन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। मोमिनुल ने भी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। मोमिनुल 121 और लिटन 66 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 80 ओवर खेलकर घोषित कर दी। अफगानिस्तान की तरफ से ज़ाहिर खान को सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल हुए।
662 रनों के विशाल लक्ष्य का दबाव अफगानिस्तान पर साफ़ नजर आया और टीम ने सिर्फ 7 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। ओपनर इब्राहिम जादरान अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि दूसरे ओपनर अब्दुल मलिक भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 13 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। स्टंप्स के समय रहमत शाह 10 और नासिर जमाल 5 रन बनाकर नाबाद थे। बांग्लादेश के लिए शोरीफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद ने एक-एक सफलता हासिल की।