BAN vs AFG - बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर कायम किया नया रिकॉर्ड, आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई है ये कारनामा

Nitesh
बांग्लादेश ने हासिल की जबरदस्त जीत (Photo - ICC)
बांग्लादेश ने हासिल की जबरदस्त जीत (Photo - ICC)

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने ढाका में खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में अफगानिस्तान को 546 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है और 21वीं शताब्दी में कोई भी टीम इतने बड़े अंतर से जीत हासिल नहीं कर पाई है। खेल के चौथे दिन 662 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 115 रन पर ही सिमट गई। इसके साथ ही बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया।

Ad

बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 382 रन बनाए थे। नजमुल हुसैन शंटो ने 146 रनों की शानदार पारी खेली थी। जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 146 रन पर ही सिमट गई थी। एबादत हुसैन ने चार विकेट लिए थे। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 425/4 के स्कोर पर घोषित की और पहली पारी के बढ़त के आधार पर अफगानिस्तान के सामने 662 रनों का टार्गेट रखा। हालांकि मेहमान टीम 33 ओवर में 115 रन बनाकर सिमट गई।

ताश के पत्तों की तरह ढह गई अफगानिस्तान की पारी

अफगानिस्तान ने खेल के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 45/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज नासिर जमाल ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 48 के स्कोर पर ही 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद 65 रन के स्कोर पर अफसर जजई भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। अफगानिस्तान की टीम लगातार विकेट गंवाती रही। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और टीम 115 पर ऑल आउट हो गई। रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने 37 रन देकर 4 विकेट लिए। नजमुल हुसैन शंटो को दोनों पारियों में शतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications