बांग्लादेश दौरे पर इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज (BAN vs ENG) के पहले मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 156/6 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश ने 18 ओवर में 158/4 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। बांग्लादेश के नजमुल होसैन शंटो को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन उनका यह फैसला पहले दस ओवर में गलत साबित हुआ। इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और कप्तान जोस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने 10 ओवर में 80 रन जोड़े। साल्ट को 38 के निजी स्कोर पर आउट कर नसूम अहमद ने साझेदारी को तोड़ा। डेविड मलान कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से जोस बटलर को बेन डकेट का साथ मिला और दोनों स्कोर को 135 तक ले गए। डकेट 20 रन बनाकर आउट हुए। बटलर अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे और 67 रनों की पारी खेली। आखिरी के ओवरों में इंग्लैंड की तरफ से निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली और टीम उम्मीद के मुताबिक बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के लिए डेब्यू कर रहे ओपनर रोनी तालुकदार ने लिटन दास के साथ मिलकर 3.3 ओवर में 33 रन जोड़े। तालुकदार 14 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। लिटन को 12 के निजी स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने चलता किया। यहाँ से नजमुल होसैन शंटो और तौहीद हृदय ने मिलकर स्कोर को सौ के पार पहुँचाया। तौहीद 24 रन बनाकर 108 के स्कोर पर चलते बने। नजमुल अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और 30 गेंदों में 51 रन बनाकर 112 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान शाकिब ने नाबाद 34 और अफीफ होसैन ने 15 रन बनाते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी।