BAN vs ENG : जेसन रॉय के धमाकेदार शतक से इंग्लैंड की बड़ी जीत, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज पर जमाया कब्ज़ा 

Bangladesh v England - 2nd One Day International
Bangladesh v England - 2nd One Day International

मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले (BAN vs ENG) में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 132 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 326/7 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश 44.4 ओवर में 194 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जेसन रॉय को धमाकेदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को 25 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनर फिल साल्ट 7 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने। दूसरे ओपनर जेसन रॉय ने एक छोर से रन बनाये और डेविड मलान (11) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़ते हुए स्कोर को 83 तक पहुँचाया। जेम्स विन्स कुछ खास नहीं कर पाए 5 रन बनाकर 96 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से रॉय को कप्तान जोस बटलर का साथ मिला और दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। इस दौरान रॉय शतक जड़ने में कामयाब रहे। वह 124 गेंदों में 132 रन बनाकर 205 के स्कोर पर आउट हुए। विल जैक्स सिर्फ 1 रन बनाये। बटलर ने अर्धशतक जड़ा और 76 रन बनाकर 260 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। मोईन अली ने 35 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। वहीं सैम करन ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर स्कोर को 300 के पार पहुँचाया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने तीन विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ख़राब रही और टीम ने सिर्फ 9 के स्कोर तक अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए। लिटन दास और नजमुल हसन को सैम करन ने खाता भी नहीं खोलने दिया। मुशफिकुर रहीम ने 4 रन बनाये। यहाँ से कप्तान तमीम इक़बाल और शाकिब अल हसन ने पारी को संभाला और स्कोर को 88 तक ले गए। तमीम 35 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हुए। शाकिब अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और 58 रन बनाये। अफीफ होसैन 23 और महमूदुल्लाह ने 32 रन बनाये। तस्कीन अहमद ने 21 रनों की पारी खेली। कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और पूरी टीम एक छोटे स्कोर में सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन और आदिल रशीद ने चार-चार विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment