BAN vs ENG : बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराया, शाकिब अल हसन का जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन 

Bangladesh v England - 3rd One Day International
Bangladesh v England - 3rd One Day International

चटगांव में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज (BAN vs ENG) के अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 48.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 246 रन बनाये, जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 43.1 ओवर में 196 रन बनाकर ढेर हो गई। हालाँकि, इस हार के बावजूद इंग्लैंड ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (75 रन, 4/35) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच, वहीं इंग्लैंड के आदिल रशीद (8 विकेट, 31 रन) के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

टॉस जीतकर बांग्लादेश का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित और दोनों ओपनर तीन ओवरों के अंदर आउट हो गए। सैम करन ने लिटन दास को खाता भी नहीं खोलने दिया, जबकि तमीम इक़बाल को 11 के निजी स्कोर पर चलता किया। 15/2 के स्कोर से नजमुल होसैन शंटो और मुशफिकुर रहीम ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 115 तक ले गए। नजमुल 53 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। रहीम ने दूसरे छोर से डटकर बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 70 रनों का योगदान दिया। महमूदुल्ला कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर 163 के स्कोर में पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। कप्तान शाकिब अल हसन ने एक छोर संभाला और अफीफ होसैन (15) के साथ मिलकर स्कोर को 215 तक ले गए। कुछ और विकेट गिरे लेकिन शाकिब अर्धशतक बनाकर डटे रहे। शाकिब ने 75 रनों की पारी खेली और 246 के स्कोर पर आउट हुए। इसी स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना अंतिम विकेट भी गंवाया। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। सैम करन और आदिल रशीद के खाते में दो-दो विकेट आये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही, पहले विकेट के लिये जेसन रॉय और फिल साल्ट ने 54 रन जोड़े। साल्ट को 35 के निजी स्कोर पर आउट कर शाकिब अल हसन ने इस जोड़ी को तोड़ा। डेविड मलान अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रॉय भी 19 रन बनाकर शाकिब का ही शिकार बने। जेम्स विन्स और सैम करन ने चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़ते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। करन 23 और विन्स 38 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जोस बटलर ने 26 रनों की पारी खेली। कुछ और विकेट गिरे लेकिन एक छोर से क्रिस वोक्स ने बांग्लादेश का इन्तजार बढ़ाया। उन्होंने 34 रनों की पारी खेली और आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। इस तरह टीम सस्ते में सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने चार, तैजुल इस्लाम और इबादत होसैन ने दो-दो विकेट लिए।

दोनों टीमों के बीच 9 मार्च से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला चटगांव में ही खेला जायेगा।

Quick Links