बांग्लादेश दौरे पर आई इंग्लैंड को टी20 सीरीज (BAN vs ENG) में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा और मेजबान ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 158/2 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड पूरे ओवर खेलकर 142/6 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला गंवा दिया। बांग्लादेश के लिटन दास को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। लिटन दास और रोनी तालुकदार की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। तालुकदार को 24 रन के निजी स्कोर पर आउट कर आदिल रशीद ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। लिटन को नजमुल होसैन का साथ मिला और दोनों बल्लेबाज स्कोर को 130 के पार ले गए। लिटन 57 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। नजमुल 36 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह बांग्लादेश ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और फिल साल्ट अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यहाँ से डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ने स्कोर को 100 तक पहुँचाया। मलान अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। 100 के स्कोर पर इंग्लैंड ने मलान (53) और बटलर (40) दोनों के विकेट गंवा दिए। मोईन अली 9 और बेन डकेट 11 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गईं और टीम लक्ष्य से दूर रह गई। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सर्वाधिक दो विकेट झटके।
बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में हार का सामना किया था लेकिन टी20 सीरीज में उन्होंने 2022 वर्ल्ड कप चैंपियन को बुरी तरह से हराकर क्लीन स्वीप किया।