सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) के खिलाफ अच्छा बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और अपनी स्थिति मजबूत की। तीसरे दिन के स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 68 ओवर में 212/3 का स्कोर बनाया और 205 रनों की बढ़त बना ली। वहीं इससे पहले आज न्यूजीलैंड की पहली पारी 317 के स्कोर पर सिमट गई थी और उसे 7 रनों की बढ़त हासिल खुई थी।
न्यूजीलैंड ने कल के स्कोर 266/8 से आगे खेलना शुरू किया। काइल जेमिसन और टिम साउदी की जोड़ी ने 95वें ओवर में टीम के स्कोर को 300 के पार पहुँचाया। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े और स्कोर को 316 तक ले गए। काइल जेमिसन (23) को आउट कर मोमिनुल हक़ ने इस साझेदारी को तोड़ा। 317 के स्कोर पर आखिरी विकेट के रूप में टिम साउदी आउट हुए। उन्होंने 62 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर के 2000 रन भी पूरे किये। बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने चार और मोमिनुल हक़ ने तीन विकेट लिए।
लंच से पहले बांग्लादेश को 10 ओवर खेलने को मिले, जिसमें महमूदुल हसन जॉय और ज़ाकिर हसन की ओपनिंग जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के 19/0 का स्कोर बनाया। लंच के बाद 13वें ओवर में 23 के स्कोर पर ज़ाकिर हसन (17) को एजाज पटेल ने अपना शिकार बनाया। वहीं 14वें ओवर में 26 के स्कोर पर महमूदुल हसन जॉय 8 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। यहाँ से कप्तान नजमुल होसैन शंटो और मोमिनुल हक़ की जोड़ी ने चाय तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। चाय के समय तक बांग्लादेश ने 38 ओवर में 111/2 का स्कोर बना लिया था।
आखिरी सत्र की शुरुआत में मोमिनुल हक़ (40) रन आउट हो गए और बांग्लादेश को 41वें ओवर में 116 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। यहाँ से मुशफिकुर रहीम (40*) के साथ मिलकर नजमुल होसैन शंटो ने 96 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए बांग्लादेश के स्कोर को 66वें ओवर में 200 के पार ले गए। इस दौरान शंटो ने 192 गेंदों में अपने करियर का पांचवां टेस्ट शतक जड़ दिया और 104 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से एकमात्र सफलता एजाज पटेल को ही मिली।