सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत का माहौल बना दिया है और न्यूजीलैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है। चौथे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 338 के स्कोर पर सिमट गई और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 332 का लक्ष्य मिला। जवाब में स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 113/7 का स्कोर बना लिया था और अभी भी 219 रन पीछे है।
तीसरे दिन के स्कोर 212/3 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने 70वें ओवर में कप्तान नजमुल होसैन शंटो (105) का विकेट गंवाया, जो अपने स्कोर में एक भी रन का इजाफा नहीं कर पाए। हालाँकि, मुशफिकुर रहीम अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। इस बीच टीम को 76वें ओवर में 248 के स्कोर पर शहादत होसैन (18) के रूप में पांचवां झटका लगा। रहीम भी 67 रन बनाकर 85वें ओवर में 278 के स्कोर पर चलते बने। कुछ और विकेट गिरे लेकिन मेहदी हसन मिराज ने मोर्चा संभाल रखा था और लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 308/7 था।
दूसरे सत्र की शुरुआत में मेहदी हसन मिराज अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और 76 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और टीम 100.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की चाय से पहले ही हालत खराब हो गई और 13 ओवर के अंदर ही टॉम लैथम (0), केन विलियमसन (11) और हेनरी निकोल्स (2) पवेलियन लौट गए। चाय तक न्यूजीलैंड का स्कोर 17 ओवर में 37/3 था।
चाय के बाद डेवन कॉनवे (22) और टॉम ब्लंडेल (6) को तैजुल इस्लाम ने पवेलियन वापस भेजा। वहीं, ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर नईम हसन का शिकार बने और 81 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। डैरिल मिचेल (44*) ने काइल जेमिसन (9) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया लेकिन जेमिसन भी 102 के स्कोर पर आउट हो गए। स्टंप्स के समय तक न्यूजीलैंड का स्कोर 49 ओवर में 113/7 था और डैरिल मिचेल का साथ देने के लिए ईश सोढ़ी 7 रन बनाकर मौजूद थे। बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने चार, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन और शोरीफुल इस्लाम ने एक-एक विकेट हासिल किया।