सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) को 150 रनों से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 332 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम अंतिम दिन 181 के स्कोर पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम (4/109 और 6/75) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मुकाबले में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 310 का स्कोर बनाया था, जिसमें महमूदुल हसन जॉय ने 86 रनों का योगदान दिया था, जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के शतक की मदद से 317 रन बनाये थे और 7 रन की मामूली बढ़त हासिल की थी। अपनी दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 338 रन बनाये थे।
चौथे दिन के स्कोर 113/7 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने 99 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 59वें ओवर में 132 के स्कोर पर नईम हसन ने उन्हें तैजुल इस्लाम के हाथों कैच आउट कर दिया। मिचेल ने 120 गेंदों में सात चौके की मदद से 58 रनों की पारी खेली। यहाँ से कप्तान टिम साउदी ने मोर्चा संभाला और ईश सोढ़ी के साथ नौवें विकेट के लिए 52 गेंदों में 46 रन जोड़कर बांग्लादेश की जीत का इंतजार बढ़ाया।
इस साझेदारी को तैजुल इस्लाम ने टिम साउदी को आउट कर तोड़ा। कीवी कप्तान ने 24 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। आखिरी विकेट के रूप में 72वें ओवर में 22 के निजी स्कोर पर ईश सोढ़ी आउट हुए और न्यूजीलैंड की पारी 181 पर सिमट गई। बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने घातक गेंदबाजी की और 75 रन देकर छह विकेट लिए। नईम हसन ने भी दो विकेट लिए।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला 6 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाना है। न्यूजीलैंड को सीरीज हार से बचना है, तो उसे हर हाल में जीत चाहिए होगी।