बांग्लादेश-न्यूजीलैंड टेस्ट के पहले ही दिन गिरे 15 विकेट, गेंदबाजों ने ढाया कहर 

Banglaesh vs New Zealand, 2nd Test
Banglaesh vs New Zealand, 2nd Test

ढाका में आज से बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हुई और पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 172 पर सिमट गई, जवाब में न्यूजीलैंड की पारी भी लड़खड़ा गई और स्टंप्स तक टीम का स्कोर 55/5 था। बांग्लादेश की पहली पारी के स्कोर के आधार पर न्यूजीलैंड अभी भी 117 रन पीछे है।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनिंग बल्लेबाज ज़ाकिर हसन 8 और महमूदुल हसन जॉय 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 14वें ओवर में 41 के स्कोर पर मोमिनुल हक़ (5) और 15वें ओवर में 47 के स्कोर पर कप्तान नजमुल होसैन शंटो (9) भी आउट हो गए और टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी। यहाँ से मुशफिकुर रहीम और शहादत होसैन की जोड़ी ने लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और टीम ने 28 ओवर में 80/4 का स्कोर बनाया।

लंच के बाद इस जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया लेकिन 41वें ओवर में मुशफिकुर रहीम (35) ने काइल जेमिसन की गेंद को शॉट खेलने के बाद हाथ से रोक दिया और उन्हें फील्ड में बाधा डालने के कारण आउट दे दिया गया। शहादत होसैन भी 31 के निजी स्कोर पर चलते बने। मेहदी हसन मिराज ने 20 रनों का योगदान दिया। टीम ने चाय तक 149/8 का स्कोर बनाया लेकिन इसके बाद तैजुल इस्लाम (6) रन बनाकर पवेलियन लौटे और आखिरी विकेट के रूप में 67वें ओवर में आउट होने वाले शोरीफुल इस्लाम ने 10 रन बनाये, जबकि नईम हसन 13 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।

जवाब में पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड को छठे ओवर में 20 के स्कोर पर पहला झटका लगा और डेवन कॉनवे 11 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने। दूसरे ओपनर टॉम लैथम सिर्फ 4 रन बना पाए। हेनरी निकोल्स (1), केन विलियमसन (13) और टॉम ब्लंडेल (0) जल्दी-जल्दी आउट हो गए और टीम ने 49 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। स्टंप्स के समय तक स्कोर 12.4 ओवर में 55/5 था। कीवी टीम के डैरिल मिचेल 12 और ग्लेन फिलिप्स 5 रन बनाकर नाबाद थे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने तीन और तैजुल इस्लाम ने दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now