सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश (BAN vs SL) को चौथे दिन 328 रनों के अंतर से हराया, जो उसकी रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत भी है। जीत के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मुकाबले में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 280 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश 188 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी। जवाब में अपनी दूसरी पारी में श्रीलंका ने 418 का स्कोर बनाया था और जीत के लिए 511 का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश 182 का ही स्कोर बना पाई। श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा (102 और 108) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे दिन के स्कोर 47/5 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने 14वें ओवर में 50 रन पूरे किये लेकिन 51 के स्कोर पर टीम को छठा झटका लग गया। तैजुल इस्लाम 15 गेंदों में 6 रन बनाकर कसून रजिता का शिकार बने। मोमिनुल हक़ और मेहदी हसन मिराज ने सातवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की, जिससे स्कोर 100 के पार पहुंचा। मिराज ने 50 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया और वह लंच से पहले आउट हो गए। लंच के समय तक बांग्लादेश ने 38 ओवर में 129/7 का स्कोर बना लिया था।
दूसरे सत्र में मोमिनुल हक़ ने 115 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके और शोरीफुल इस्लाम के बीच 81 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी हुई। शोरीफुल ने 12 रन बनाये और 46वें ओवर में 164 के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। अंतिम दो बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए और मोमिनुल एक छोर पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से कसून रजिता ने सबसे ज्यादा पांच शिकार किये। वहीं, विश्वा फर्नांडो ने भी तीन विकेट अपने नाम किये।