बांग्लादेश (Bangladesh) ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 103 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 246 रन बनाकर आउट हो गई। बारिश से प्रभावित मैच में जवाबी पारी खेलते हुए श्रीलंकाई टीम 9 विकेट पर 141 रन बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम से हार गई। बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका को वनडे सीरीज में हराया है।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। तमीम इकबाल 13 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब अल हसन बिना खाता खोले आउट हो गए। लिटन दास अच्छे लय में नजर आ रहे थे लेकिन वह भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोसद्देक होसैन (10) के आउट होते ही बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 74 रन हो गए। इसके बाद मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह ने मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े। महमुदुल्लाह 41 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रहीम एक छोर पर टिके रहे। वह 125 रन बनाकर आउट हुए और बांग्लादेश की पूरी पारी 48.1 ओवर में 246 रन बनाकर आउट हुई। श्रीलंका के लिए दुष्मंथा चमीरा और संदाकन ने 3-3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। कुसल परेरा 14 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद गुणाथिलका भी 24 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से विकेट पतन शुरू हुआ और बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। श्रीलंकाई टीम 38 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाकर खेल रही थी, उस समय बारिश ने दस्तक दी और मैच रुक गया। इस समय इसुरु उदाना और दुष्मंथा चमीरा क्रीज पर थे। मुकाबला फिर से शुरू होने पर श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 2 ओवर में 119 रन का लक्ष्य मिला और श्रीलंकाई टीम 9 विकेट पर 141 रन तक पहुँच पाई। बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 103 रन से मैच जीतने के अलावा सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने 3-3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश: 246/10
श्रीलंका: 141/9 DL