BAN vs SL: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में जीत के साथ वनडे सीरीज में की बराबरी, ओपनिंग बल्लेबाज का जोरदार शतक

पैथुम निसांका ने बेहतरीन पारी खेली
पैथुम निसांका ने बेहतरीन पारी खेली

चटगांव में खेले गए वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश (BAN vs SL) को 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 286/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 47.1 ओवर में 287/7 का स्कोर बनाया। श्रीलंकाई टीम के पैथुम निसांका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही रही और पारी की तीसरी ही गेंद पर लिटन दास का विकेट गिर गया, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सौम्य सरकार के साथ मिलकर कप्तान नजमुल होसैन शंटो ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 70 के पार पहुँचाया। शंटो ने 39 गेंदों में 40 रन बनाये, जबकि सरकार ने अर्धशतक लगाते हुए 68 रनों की पारी खेली। महमूदुल्लाह ने निराश किया और वह अपना खाता खोले बिना ही 22वें ओवर में 130 के स्कोर पर चलते बने।

एक छोर से विकेट नियमित अंतराल पर गिर रहे थे लेकिन तौहीद हृदय ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा। तौहीद ने 102 गेंदों में 96 रनों की नाबाद पारी खेली, जो उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। उनकी पारी की मदद से ही बांग्लादेश 280 पार का स्कोर बनाने में सफल रही। श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा ने सबसे ज्यादा चार सफलताएं हासिल की।

श्रीलंका को खराब शुरुआत के बावजूद मिली जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और सातवें ओवर के दौरान स्कोर 43/3 हो गया। यहाँ से पैथुम निसांका और चरिथ असलंका की जोड़ी ने 185 रन जोड़ते हुए पारी को संभाला एवं श्रीलंका के लिए चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की। निसांका ने 114 रनों की पारी खेली और 37वें ओवर में 228 के स्कोर पर आउट हुए। असलंका शतक से चूक गए और वह 235 के स्कोर पर 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुछ विकेट और गिरे लेकिन वानिन्दु हसरंगा के 25 और दुनिथ वेल्लालागे के नाबाद 15 रनों की बदौलत टीम ने 48वें ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की तरफ से शोरीफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now