बांग्लादेश ने सिलहट में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले (BAN vs SL) में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने इस टार्गेट को 18.1 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस और कमिंदू मेंडिस ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। कुसल मेंडिस ने 22 गेंद पर 36 और कमिंदू मेंडिस ने 27 गेंद पर 37 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद कप्तान चरित असलंका ने 14 गेंद पर 28, एंजेलो मैथ्यूज ने 21 गेंद पर नाबाद 32 और दसुन शनाका ने 18 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाकर टीम को 165 के स्कोर तक पहुंचाया।
लिट्टन दास और सौम्य सरकार ने जबरदस्त साझेदारी करके बांग्लादेश को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। लिट्टन दास और सौम्य सरकार की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7 ओवरों में 68 रनों की धुआंधार साझेदारी की। लिट्टन दास ने 24 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। जबकि सौम्य सरकार ने 22 गेंद पर 5 चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने 38 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी। तौहीद हृदय ने भी 25 गेंद पर 32 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया।