BAN vs SL: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ की दूसरे टेस्ट की शानदार शुरुआत, पहले दिन ही बनाया 300 से ज्यादा का स्कोर

कुसल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने
कुसल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने

चटगांव में आज से बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हुई। मुकाबले के पहले दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम ने पहले खेलते हुए स्टंप्स के समय तक 90 ओवर में 314/4 का स्कोर बनाया। श्रीलंका की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया लेकिन कोई भी अपनी पारी को शतक में नहीं तब्दील कर पाया।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी शुरुआत शानदार रही। निशान मदुषका और दिमुथ करुणारत्ने की जोड़ी ने पहले अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की, फिर लंच तक अपनी टीम को कोई भी झटका नहीं लगने दिया। श्रीलंका ने लंच के समय तक 27 ओवर में बिना किसी नुकसान के 88 रन बनाये। इस दौरान मदुषका अर्धशतक जड़ने में सफल रहे।

दूसरे सत्र की शुरुआत में जल्द ही श्रीलंका को पहला झटका लगा और निशान मदुषका 105 गेंदों में 57 रन बनाकर 29वें ओवर में 96 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। दिमुथ करुणारत्ने ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। करुणारत्ने को कुसल मेंडिस का साथ मिला और इन दोनों ने चाय से पहले शतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 200 के पार पहुंचा। हालाँकि, करुणारत्ने शतक नहीं बना पाए और 86 रन बनाकर 56वें ओवर में 210 के स्कोर पर चलते बने लेकिन मेंडिस अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। चाय के समय तक श्रीलंका ने 58 ओवर में 214/2 का स्कोर बनाया।

श्रीलंका ने 67वें ओवर में 250 रन पूरे किये लेकिन 72वें ओवर में कुसल मेंडिस का विकेट गंवा दिया, जो 93 रन बनाकर आउट हुए। एंजेलो मैथ्यूज ने 23 रन बनाये और वह 81वें ओवर में 289 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। खेल समाप्त होने से पहले श्रीलंका ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया। दिनेश चंडीमल 34 और कप्तान धनंजय डी सिल्वा 15 रन बनाकर नाबाद थे। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद को दो और शाकिब अल हसन को एक विकेट मिला।

Quick Links

App download animated image Get the free App now