चटगांव में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश (BAN vs SL) को 192 रनों के बड़े अंतर से हराया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। 511 के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दिन बांग्लादेश की पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और 318 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। मेहदी हसन मिराज अर्धशतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे। श्रीलंका के कामिन्दु मेंडिस (92* और 3/32) को प्लेयर ऑफ द मैच और दो मुकाबलों में 367 रन बनाने और 3 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
चौथे दिन के स्कोर 268/7 से बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ाते हुए मेहदी हसन मिराज ने सबसे पहले 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालाँकि, 72वें ओवर में टीम को आठवां झटका लगा और तैजुल इस्लाम 14 रन बनाकर 281 के स्कोर पर आउट हो गए। बांग्लादेश ने 80वें ओवर में 300 रन पूरे किये। हालाँकि, इसके बाद पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और अगले 18 रनों में शेष दो विकेट भी गिर गए। हसन महमूद 6 रन बनाकर 83वें ओवर में पवेलियन लौटे, जबकि अंतिम विकेट के रूप में खालिद अहमद 2 रन बनाकर 85वें ओवर में आउट हुए। मेहदी हसन 81 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं, कामिन्दु मेंडिस को भी तीन विकेट मिले।
गौरतलब हो कि इस मुकाबले की पहली पारी में श्रीलंका ने 531 का विशाल स्कोर बनाया था, जो बिना शतक के टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर भी है। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 178 पर सिमट गई थी और वह 353 रनों से पिछड़ गई थी। श्रीलंका ने फॉलोऑन नहीं दिया था और दूसरी पारी में 157/7 का स्कोर बनाकर 511 का मुश्किल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 300 से अधिक का स्कोर बनाकर ढेर हो गई।
इस तरह श्रीलंका का बांग्लादेश दौरा समाप्त हुआ। श्रीलंकाई टीम ने दौरे की शुरुआत 2-1 के अंतर से T20I सीरीज जीत के साथ की थी, जबकि बांग्लादेश ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया था। वहीं, मेहमान टीम ने अब टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।