श्रीलंकाई टीम ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश को 97 रन के बड़े अंतर से हरा दिया लेकिन सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से जीत मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम 43वें ओवर में 189 रन बनाकर आउट हो गई।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी धाकड़ शुरुआत रही। कुसल परेरा और गुणाथिलका ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। गुणाथिलका 39 रन बनाकर आउट हो गए। पथुम निसंका बिना खाता खोले आउट हो गए और कुसल मेंडिस भी 22 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। कप्तान कुसल परेरा एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने धनंजय डी सिल्वा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। परेरा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 122 गेंद में 120 रन बनाकर आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा ने क्रीज का एक कोना पकड़कर रखा और 55 रन पर नाबाद रहे। इस तरह से श्रीलंका ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश का पहला विकेट मोहम्मद नईम के रूप में गिरा। उन्होंने 1 रन बनाया। शाकिब अल हसन 4 और तमीम इकबाल 17 रन बनाकर आउट हो गए। मुशफिकुर रहीम (28) के आउट होते ही बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 84 रन हो गया। यहाँ से मोसद्दिक होसैन (51) और महमुदुल्लाह (53) ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम 189 रन पर सिमट गई और श्रीलंका ने 97 रन से जीत दर्ज की। श्रीलंका के लिए दुष्मंथा चमीरा ने 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा हसारंगा और रमेश मेंडिस ने 2-2 विकेट झटके। चमीरा प्लेयर ऑफ़ द मैच और मुशफिकुर रहीम प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका: 286/6
बांग्लादेश: 189/10