बांग्लादेश ने ढाका में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 195 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने 35.1 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान मशरफे मोर्तजा को 30 रन देकर 3 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। महज 93 रन तक ही मेहमान टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। किरोन पॉवेल (10 रन), डैरेन ब्रावो (19 रन), मार्लोन सैमुअल्स (25 रन) और शिमरोन हिटमायर (6 रन) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। शाई होप ने 43 और निचले क्रम में रॉस्टन चेस (32 रन) और कीमो पॉल (36 रन) ने उपयोगी पारियां खेल टीम का स्कोर किसी तरह 200 के करीब पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने 10 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं कप्तान मशरफे मोर्तजा ने भी 10 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही और 42 रन तक उन्होंने अपने 2 विकेट गंवा दिए। चोट के बाद वापसी कर रहे तमीम इकबाल 12 और इमरुल काएस 4 रन बनाकर आउट हुए।89 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज लिटन दास भी 43 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि मुशफिकुर रहीम नाबाद 55 और शाकिब अल हसन ने 30 रनों की उपयोगी पारियां खेल अपनी टीम की राह आसान कर दी। इन दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को मैच से दूर कर दिया। मेहमान टीम की तरफ से रॉस्टन चेस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर
वेस्टइंडीज: 195/9 (शाई होप 43, मशरफे मोर्तजा 3/30)
बांग्लादेश: 196/5 (मुशफिकुर रहीम 55*, रॉस्टन चेस 47/2)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें