बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज की स्थिति खराब हो गई। 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल खत्म होने तक विंडीज ने 3 विकेट पर 110 रन बनाए। बोनर 15 और काइल मैयर्स 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्लादेश ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 223 रन बनाकर घोषित कर दी।
दिन का खेल शुरू होने पर बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मोमिनुल हक़ और लिटन दास ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। लिटन दास ने 68 रन जड़े और मोमिनुल हक़ शतक बनाने के बाद 115 रन पर आउट हुए। इस तरह बांग्लादेश की दूसरी पारी 8 विकेट पर 223 रन के कुल स्कोर पर घोषित की गई और मेहमान टीम को 395 रनों की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में कॉर्नवॉल और वॉरिकैन ने 3-3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर जॉन कैम्पबेल महज 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद क्रैग ब्रैथवेट 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कुछ समय बाद शेयने मोसले 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए और मेहमानविंडीज की स्थिति खराब हो गई। यहाँ से एनक्रुमाह बोनर (15*) और काइल मैयर्स (37*) ने कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और खेल समाप्ति तक टीम को 3 विकेट पर 110 रन तक पहुँचाया। विंडीज को जीत के लिए अभी 285 रनों की और जरूरत है और यह उनके लिए आसान काम नहीं कहा जा सकता। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में अब तक मेहदी हसन ने 3 विकेट चटकाए हैं।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश: 430/10, 223/8d
वेस्टइंडीज: 259/10, 110/3