बांग्लादेश (Bngladesh) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट पर 47 रन बनाए। बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 10 और मोमिनुल हक 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बांग्लादेश की टीम के पास अब कुल 218 रनों की बढ़त हो गई जो वेस्टइंडीज के लिए चौथी पारी में घातक हो सकती है।
वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रनों से आगे खेलना शुरू किया और एनक्रुमाह बोनर का विकेट गंवाया जिन्होंने 17 रन बनाए। इसके बाद क्रैग ब्रैथवेट अर्धशतकीय पारी खेलकर 76 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। काइल मैयर्स 40 रन बनाकर आउट हुए लेकिन ब्लैकवुड क्रीज पर टिक गए और एक छोर पकड़कर खेलते हुए 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद जोशुआ डा सिल्वा ने भी 42 रन की पारी खेली और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 259 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा तैजुल, नईम और मुशफिकुर रहीम ने 2-2 विकेट चटकाए।
बड़ी बढ़त के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने में नाकाम रही। तमीम इकबाल और नजमुल होसैन बिना खाता खोले आउट हुए। शदमान इस्लाम ने भी महज 5 रन बनाए। इस समय कुल स्कोर 33 रन था। मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम ने आकर पारी सँभालने का प्रयास किया तब दिन का खेल खत्म हो गया। दोनों क्रमशः 31 और 10 रन बनाकर नाबाद हैं। बांग्लादेश के पास इस समय 218 रनों की बड़ी बढ़त है और वेस्टइंडीज की टीम के लिए यह खतरे की घंटी है। विंडीज के लिए दूसरी पारी में कॉर्नवॉल ने 2 और गैब्रिएल ने 1 विकेट हासिल किया।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश: 430/10, 47/3
वेस्टइंडीज पहली पारी: 259/10