वेस्टइंडीज ने ढाका में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की और 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए, जिसको वेस्टइंडीज ने 49.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शाई होप ने शानदार शतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश के लिए शुरूआत इतनी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लिटन दास को मैदान से जाना पड़ा तो 14 के स्कोर तक टीम ने इमरुल कायेस का विकेट गंवा दिया था। दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल ने 111 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला और स्कोर को 100 के पार लेकर गए। हालांंकि 132 के स्कोर तक घरेलू टीम ने इकबाल (50) और रहीम (62) दोनों सेट बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह ने मिलकर 60 रनों की साझेदारी की और मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
193 के स्कोेर पर महमुदुल्लाह(30) के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज महत्वपूर्ण पारी नहीं खेल पाया, जिसके कारण अंतिम 10 ओवरों में बांग्लादेश की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं खड़ा पाई। शाकिब अल हसन ने 65 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर वो 239 के स्कोेर पर आउट हुए। अंत में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 255 रन ही बना पाए। विंडीज के लिए ओशन थॉम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
256 रनों का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरूआत खराब रही और उन्होंने 5 के स्कोेर पर चंद्रपॉल हेमराज (3) का विकेट गंवा दिया। शाई होप ने पहले डैरेन ब्रावो (27) के साथ मिलकर 65 और मार्लोन सैमुएल्स (26) के साथ 62 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मैच में बनाए रखा। हालांकि यहां से विंडीज की पारी लडखडा गई और एक समय उनका स्कोर 185-6 हो गया और वो हार की तरफ बढ़ रहे थे। शाई होप ने अंत में कीमो पॉल के साथ मिलकर 71 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए अंतिम ओवर में अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और सीरीज में 1-1 से बराबी भी दिलाई।
शाई होप (146 रन ,144 गेंद, 12 चौके और 3 छक्के) और कीमो पॉल 18 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और रूबेल होसैन ने 2-2 विकेट लिए, तो मेहदी हसन और मशरफे मुर्तजा को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश: 255-7
वेस्टइंडीज: 256-6