BAN vs WI, दूसरा टेस्ट: पहले दिन बांग्लादेश ने बनाया 259-5 का स्कोर, शाकिब अल हसन 55 रन बनाकर नाबाद

Enter caption

ढ़ाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 259-5 का स्कोर बनाया। स्टंप्स के समय कप्तान शाकिब अल हसन 55 और महमुदल्लाह 31 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा शादमन इस्लाम बांग्लादेश के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 94वें खिलाड़ी बने, उन्होंने अपनी पहली ही पारी में 76 रन बनाए।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सौम्य सरकार (19) और शादमन इस्लाम ने टीम को 42 रनों की सधी हुई शुरूआत दिलाई। इस्लाम ने यहां से मोमिनुल हक के साथ 45 रन जोड़े, मोमिनुल हक 87 के स्कोर पर 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद मिथुन और इस्लाम ने 64 रनों की महत्वूपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 150 के पार लेकर गए। हालांकि यहां से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई और एक समय बांग्लादेश का स्कोर 190-5 हो गया। मिथुन (29), शादमन इस्लाम (76) और मुशफिकुर रहीम (14) रन बनाकर आउट हुए।

अंत में कप्तान शाकिब अल हसन और महमुदल्लाह ने मिलकर 69 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 250 के पार लेकर गए, साथ ही में स्टंप्स तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। वेस्टइंडीज के लिए देवेंद्र बिशू ने 2, केमार रोच, शर्मन लुइस और रोस्टन चेज ने एक-एक विकेट लिया।

दूसरे दिन शाकिब अल हसन के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वो बड़ी पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक लेकर जाए। दूसरी तरफ विंडीज की टीम का प्रयास होगा कि बांग्लादेश के बचे हुए विकेट को जल्दी चटकाते हुए मैच में वापसी का प्रयास करें।

इसके अलावा बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 14 रनों की पारी में टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी बने और य़ह कारनामा करने वाले वो बांग्लादेश के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं।

संक्षिप्त स्कोर :

बांग्लादेश: 259-5( शादमन इस्लाम- 76 और शाकिब अल हसन- 55, देवेंद्र बिशू- 2/69)

Quick Links