त्रिकोणीय सीरीज:बांग्लादेश ने फाइनल में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया,पहली बार जीता कोई फाइनल मैच

Ankit
Enterयह

बांग्लादेश ने डब्लिन में खेले गये त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस की मदद से 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 24 ओवरों में 1 विकेट पर 152 का स्कोर बनाया। बारिश के खलल के बाद खेल रोका गया और डकवर्थ लुईस की मदद से बांग्लादेश को 24 ओवरो में 210 रनों का लक्ष्य मिला जिसे बांग्लादेश ने 7 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर हासिल किया। पहली बार बांग्लादेश ने किसी बहुपक्षीय सीरिज का फाइनल जीता है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज ने शाई होप और सुनील एम्ब्रिस की मदद से पहले विकेट के लिए 144 रन जोड़े। पारी के 23वें ओवर में शाई होप 64 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलकर मेहंदी हसन का शिकार बने। अगले ही ओवर में बारिश के कारण खेला रोका गया। वेस्टइंडीज ने 24 ओवर में 1 विकेट पर 152 रन बनाए, जिसमें सुनील एम्ब्रिस 78 गेंदों में 69 रन और डेरेन ब्रावो 3 रन बनाकर नाबाद लौटे।

24 ओवरों में 210 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने पहले पांच ओवरों में बिना विकेट खोये 51 रन बनाए लेकिन छठे ओवर शशैनन गेब्रियल ने तमीम इकबाल(18) और सब्बीर रहमान(0) के रूप में बांग्लादेश को दो झटके दिये। 60 रन पर 2 विकेट गवाने के बाद सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम ने स्कोर 100 के पार पहुँचाया। बारहवें ओवर में सरकार 41 गेंदों में 66 रनों की पारी खेलकर 109के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद रहीम 33 रन और मोहम्मद मिथुन 17 रन बनाकर आउट हुए। मैन ऑफ द मैच बने मोसद्दिक होसैन ने निचले क्रम में मात्र 24 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 22.5 ओवरों में मैच जितवाया। महमुदुल्लाह ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली। शाई होप को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज:152/1 (शाई होप 74,मेहंदी हसन 22/1)

बांग्लादेश:213/5 (सौम्य सरकार 66, मोसद्दिक होसैन 52* रेमोन रिफर 23/2)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links